छत्तीसगढ़वायरल

छत्तीसगढ़ : एक दिसंबर से बदल जाएगा ‘तिल्दा’ स्टेशन का नाम…

[sg_popup id=”46924″ event=”inherit”][/sg_popup]बिलासपुर। रायपुर रेल मंडल के तिल्दा स्टेशन का नाम बदलने वाला है। अब यह तिल्दा-नेवरा स्टेशन कहलाएगा। बुधवार को डिप्टी चीफ कमर्शियल मैनेजर केवीआर मूर्ति ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया। यह बदलाव एक दिसंबर से लागू होगा।

इस स्टेशन का नाम बदलने की मांग स्थानीय लोग लंबे समय से कर रहे थे। जेडआरयूसीसी की बैठक में भी जनप्रतिनिधियों द्वारा यह मुद्दा रेलवे प्रशासन के सामने उठाया गया। इस पर अब मुहर लग गई है।

साथ ही इसकी जानकारी सभी सीएसएम, एसएम, सीआरएस, सीपीएस, सीटीआइ, सीसीआई, सीनियर टीआइए को भेजी गई है। एक दिसंबर को स्टेशन में नया नाम चस्पा हो जाएगा। इसके अलावा रिजर्वेशन में भी यही नाम लिखाकर आएगा। हालांकि कोड टीएलडी ही लिखाएगा। रेलवे बोर्ड को भी इसकी जानकारी भेजी गई है।

यह भी देखे : सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला…बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग खारिज…प्रत्येक प्रणाली का हो सकता है दुरूपयोग… 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471