छत्तीसगढ़
स्ट्रांग रूम सील…कमरों के दरवाजे से लेकर खिड़कियों तक को किया गया सील…कलेक्टर सहित राजनीतिक दलों के लोग भी रहे मौजूद…

रायपुर। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत कल शांतिपूर्ण ढग़ से मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई। मतदान के बाद ईवीएम मशीनें देर रात तक स्ट्रांग रूम में जमा की जाती रहीं। ईवीएम जमा करने की वैधानिक कार्रवाई उपरांत रायपुर कलेक्टर बसव राजू की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम को सीलबंद किया गया।
इस दौरान राजनीतिक दलों के लोग भी मौजूद रहे। कमरों के दरवाजे से लेकर खिड़कियों तक को सील किया गया है। अब स्ट्रांग रूम का सील 11 दिसंबर को मतगणना के दिन खोला जाएगा। ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के लिए वहां तगड़े इंतजाम किया गया है। काफी संख्या में सुरक्षा बल के जवान तैनात किया गया है।
यह भी देखे : मतदान कराकर लौटे कर्मियों का कलेक्टर ने किया स्वागत