क्राइमछत्तीसगढ़

चाचा-भतीजे की लड़ाई में दादी की गई जान…बीच बचाव करना पड़ गया महंगा…

जांजगीर-चाम्पा। चाचा-भतीजे की लड़ाई में बीच बचाव करने आई दादी की पोते ने हथौड़े से हमला कर हत्या कर दी। मामला शिवरीनारायण थाना के ग्राम देवरघटा का है। बीती रात गांव के समारू व चैतराम रोहिदास दोनों घर में मुर्गा और शराब की पार्टी की। तभी समारू शराब के नशे में सो गया। थोड़ी देर बाद समारू का लड़का रजनीकांत शराब के नशे में आया और अपने चाचा चैतराम रोहिदास को गाली गलौज देने लगा

। रोहिदास गाली गलौज देने से मना किया तो भतीजा और आक्रोशित हो गया और हथौड़ा लेकर घर मारपीट करने लगा। दोनों की लड़ाई में बीच बचाव करने आई चैतराम की मां अंजोरा बाई की रजनीकांत ने सिर में हथौड़ा मारकर हत्या कर दी और वहां से भाग निकला।

यह भी देखे : मतदान के बाद युवक को सुझी मस्ती…फोटो खींच कर दिया वायरल… 

Back to top button
close