छत्तीसगढ़सियासत

VIDEO: वोटिंग से पहले मंत्री दयाल दास बघेल ने की EVM की पूजा…फोड़ा नारियल…जलाई अगरबत्ती…निर्वाचन आयोग ने जारी किया नोटिस…

रायपुर। कहा जाता है कि हर शुभ कार्य करने से पहले पूजा-पाठ करना चाहिए। इसी का अनुशरण करते हुए नवागढ़ के भाजपा प्रत्याशी दयाल दास बघेल पूजा करने पोलिंग बूथ ही पहुंच गए। उन्होंने 20 नवंबर को मतदान शुरू होने से पहले पोलिंग बूथ में अगरबत्ती जलाकर और नारियल फोड़कर पहले ईवीएम मशीन की पूजा-अर्चना की फिर मतदान किया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। दयाल दास को पूजा करना महंगा पड़ गया है। निर्वाचन आयोग ने उन्हें नोटिस जारी कर दिया है।

यह भी देखे : दूसरे चरण में 76. 34 प्रतिशत वोटिंग…2013 के मुकाबले कम पड़े VOTE…मतदान के मामले में राजधानी पिछड़ी…कुरूद में बंपर वोटिंग…खरसिया दूसरे नंबर पर…देखें 72 सीटों के आंकड़े 

Back to top button
close