क्राइमछत्तीसगढ़वायरल

छत्तीसगढ़ : लॉकडाउन के बीच घर में जुआ खेल रहे थे जुआरी…पुलिस ने मारा छापा तो ऐसा था नजारा…

महासमुंद। सोमवार शाम शहर के पंजाबीपारा वार्ड 13 के एक घर में पुलिस ने दबिश देकर 8 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा। जुआरियों के पास से नकदी रकम व मोबाइल फोन जब्त की।

कोतवाली प्रभारी राकेश खुंटेश्वर ने बताया कि पंजाबीपारा निवासी तुषार चौहान के घर में 12-15 लोग जुआ खेल रहे थे।

सूचना पर घर में दबिश देकर कर 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के घर के अंदर प्रवेश करने से पहले ही कुछ लोग भागने में कामयाब हो गए।

पुलिस ने मौके पर 8 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया जिनसे 76 हजार नगद और 8 नग मोबाइल व ताशपत्ती जब्त की।

गिरफ्तार आरोपियों में राजकुमार साहू शंकर नगर, प्रवीण नागदेव आदर्श नगर, तुषार चौहान, प्रिन्स पींचा, राहुल लूनिया, आनंद कामदार, संतोष कुमार साहू, हितेष चौहान शामिल हैं।

पुलिस ने सभी के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन किए जाने पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की है।

Back to top button