
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है। मंगलवार को सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ। मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। सुबह से ही मतदान केन्द्रों में लंबी-लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई थी।
दूसरी ओर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में काफी संख्या में ईवीएम मशीन खराब होने की सूूचना मिल रही है। कई जगह इसे लेकर हंगामा भी हो रहा है। परेशान मतदाता वापस भी लौट रहे हैं। रायपुर से लगे सड्ढू में मतदान के दौरान विवाद हो गया। काफी हंगामें के बाद वहां मतदान रोकना पड़ा। रायपुर पश्चिम विधानसभा के 180 नंबर मतदान केंद्र पर ईवीएम खराब होने की सूचना मिल रही है।
वहां अब तक वोटिंग शुरू नहीं हो पाया है। इसी तरह बीपी पुजारी स्कूल के 162 व 165 नम्बर बूथ की भी मशीन खराब हो गई है। गणपत सिंधी स्कूल पुरानी बस्ती बूथ 88 में मशीन खराब होने से मतदान रोकना पड़ता। मशीन को बदल कर मतदान शुरू कराया गया लेनकन मशीन दोबारा खराब हो गई।
इसी तरह रायपुर ग्रामीण के देवपुरी में 4 ईवीएम मशीन खराब हो गया है। यहां अब तक मतदान शुरू नहीं हो पाया है। आदर्श नगर मोवा रायपुर पोलिंग बूथ में भी मशीनें खराब हो गई। वहां काफी लोग वोट डालने लाइन में लगे थे। मशीन खराब होने से मतदाता परेशान होते रहे। इस बीच हंगामा भी हुआ।
रायपुर ग्रामीण विधानसभा के सड्डू मतदान केंद्र में मशीन खराब होने से वहां अभी तक मतदान शुरू नहीं हो पाया है। वोट डालने लाइन में लगे मतदाता काफी आक्रोशित हैं और हंगामा कर रहे हैं।
बूथ 88 गणपत सिंघी में पांच वोट डले थे कि मशीन खराब हो गई।
सरस्वती शिशु मंदिर रोहिणी पुरम बूथ में पिछले 1 घंटे से मशीन खराब है। बूथ क्रमांक 198 कॉलेज वार्ड में हुई ईवीएम खराब होने से परेशान मतदाता वापस लौट रहे हैं। इसी तरह दुर्ग जिले में ईवीएम मशीन खराब होने की खबर है। वहां के कातुलबोर्ड में 1 ईवीएम मशीन खराब हो गया। बूथ नंबर 32 साजा पहाड कोरिया चिरमिरी में भी मशीन खराब है। अभी तक वोटिंग चालू नहीं हो पाया है।
यह भी देखे : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने परिवार के साथ किया मतदान