छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO: अनिल जैन ने कहा… मैं नियमों के तहत यहां मौजूद हूं… कांग्रेस बैखलाहट में धरना दे रही है…

रायपुर। कांग्रेस के निर्वाचन आयोग में धरना के बाद छत्तीसगढ़ भाजपा प्र्रभारी अनिल जैन ने कहा कि वे नियमों के तहत यहां मौजूद हैं। कांग्रेस नियम देख ले कि किन-किन लोगों पर यह नियम लागू नहीं होते। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बौखला गई है। भूपेश बघेल चुनाव हार रहे हैं इसलिए धरना दे रहे हैं।



राजबब्बर भी आज यहां थे। उस पर कार्रवाई करें। वे किस नियम के तहत थे। पुनिया को भी इजाजत नहीं मिली थी पूछने पर उन्होंने कहा कि यह मेरा तर्क नहीं है। इस पर मैं कुछ नहीं कह सकता।
ज्ञात हो कि भाजपा प्रभारी अनिल जैन और सौदान सिंह के रायपुर में रूकने का विरोध करते हुए आज कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग में धरना दिया था।

यह भी देखें : कर्ज माफी के लेटर ने मचाया बवाल… सोशल मीडिया में जमकर हुआ वायरल… चुनाव आयोग में शिकायत… कांग्रेस ने कहा अफवाह फैलाकर लाभ लेने का षडयंत्र… 

Back to top button
close