Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर
बड़ी खबर: चुनाव ड्यूटी में लापरवाही… जिला परियोजना समन्वयक सोमेश्वर राय निलंबित… देखें आदेश…

बलौदाबाजार। कलेक्टर जेपी पाठक ने नर्वाचन कार्य में लापरवाही के कारण जिला परियोजना समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन सोमेश्वर राय को निलंबित कर दिया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 45 बलौदाबाजार में रिजर्व मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाने सोमेश्व राय को आदेशित किया गया था।
श्री राय को सोमवार 19 नवंबर को निर्धारित समय 7 बजे तक कृषि उपज मंडी समिति बलौदाबाजार प्रांगण में उपस्थित होना था। लेकिन उन्होंने अपने कार्य में लापरवाही बरते हुए 10.20 तक उपस्थित नहीं हुए। जिस वजह से उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
यह भी देखें : निर्वाचन आयोग की सख्ती का दिखा असर…12.50 करोड़ से ज्यादा का माल जब्त…