छत्तीसगढ़सियासत

मोदी पर पलटवार, चुनाव हारने की घबराहट…मोदी, रमन ने प्रचार के अंतिम दिन लिया झूठ का सहारा-शैलेश नितिन त्रिवेदी

रायपुर। कांग्रेस के द्वारा किसानों का कर्ज माफी करने का संकल्प किसानों के दिल में अपनी जगह बना चुका है और कांग्रेस के इस संकल्प की जनता में लोकप्रियता और चुनाव में इसके प्रभाव से भाजपा का शीर्ष नेतृत्व भी घबराया हुआ है। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व की घबराहट तब देखने को मिली जब प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपने भाषण में कहा कि कर्जमाफी करने से खजाना खाली हो जाएगा।

कांग्रेस ने पूछा है कि मोदी बताएं कि उनके द्वारा बड़े उद्योगपतियों, औद्योगिक घरानों की 1,20,000 करोड़ की कर्ज माफी से देश का खजाना नहीं खाली हुआ तो 90,000 करोड़ के बजट वाले छत्तीसगढ़ में किसानों की 3000 करोड़ की कर्ज माफी से कैसे खजाना खाली हो जाएगा? प्रधानमंत्री मोदी द्वारा महासमुंद में दिए गए भाषण से भाजपा की किसानों के प्रति मंशा साफ झलकती है भाजपा चाहती ही नहीं कि किसानों का कर्ज माफ हो इसीलिए प्रधानमंत्री महासमुंद में ऐसा भाषण देकर गए।

एक ओर छत्तीसगढ़ के किसानों ने कांग्रेस के कर्ज माफी के संकल्प पर विश्वास करके सोसायटियों में धान बेचना तक रोके रखा है, दूसरी ओर किसानों के इस विश्वास को तोडऩे वाला संबोधन देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों का दिल तोड़ दिया। त्रिवेदी ने मोदी के संबोधन पर पलटवार करते हुये कहा है कि चुनाव हारने की घबराहट में मोदी और रमन ने प्रचार के अंतिम दिन झूठ का सहारा लिया।

यह भी देखे : नरेन्द्र मोदी की अंबिकापुर में होगी सभा…भाजपा के पक्ष में बनेगा वातावरण-धरमलाला कौशिक

Back to top button
close