देश -विदेशसियासतस्लाइडर

राजद्रोह के आरोप में जेल में बंद राणा दंपति को मिली जमानत… 11 दिन पहले हुई थी गिरफ्तारी…

मुंबई : राजद्रोह के आरोप में जेल में बंद अमरावती की सांसद नवनीत राणा और उनके पति एवं विधायक रवि राणा को जमानात मिल गई है। राणा दंपति को 11 दिन पहले गिरफ्तार किया गया था।

अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा, विधायक रवि राणा को कुछ शर्तों के साथ जमानत दी गई है। कहा गया है कि अगर इन शर्तों को नहीं माना गया या इनका उल्लंघन हुआ तो फिर बेल कैंसल हो जाएगी.

हनुमान चालीसा विवाद को लेकर स्थानीय पुलिस ने 23 अप्रैल को राणा दंपति को उनके घर से गिरफ्तार किया था। नवनीत राणा और रवि राणा को मुंबई की सेशन कोर्ट ने जमानत दी है।

कोर्ट ने कहा है कि राणा दंपति मामले से जुड़ी कोई भी बात मीडिया के सामने आकर नहीं कह सकते। इसके साथ-साथ वह सबूतों के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकते हैं। यह भी कहा गया है कि जिस मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई है वैसा कोई काम वह फिर से नहीं कर सकते हैं।

Back to top button
close