क्राइमवायरल

आटो चालक नाबालिग को ले गया अपने साथ…शादी का झांसा देकर मांग में भरा सिंदूर…फिर हफ्ते भर तक करता रहा रेप…

बिहार। एक नाबालिग लड़की को उसके सौतेले माता-पिता बेचने की तैयारी में थी। वहां से बचकर लड़की घर से भागी तो एक आटो चालक के चंगुल में फंस गई। आटो चालक उसे शादी का झांसा देकर मांग में सिन्दूर भर दिया और एक सप्ताह तक शारीरिक शोषण करता रहा।

इस बीच ऑटो चालक अपने एक साथी को भी घर बुला लिया। ड्राइवर की करतूत पर शक होने के बाद मकान मालिक ने इसकी जानकारी लोगों को दी। लोगों ने पुलिस और चाइल्ड लाइन की टीम को सूचना दी और लड़की को मुक्त कराया।



मामला बिहार के मधुबनी ओपी इलाका स्थित शांति नगर की है। लड़की के मुताबिक उसके सौतेले माता-पिता उसको बेचना चाहते थे। इसी डर से वह पिछले मंगलवार को भागकर पूर्णिया पहुंची थी। पूर्णिया से वो बंगाल अपनी बहन के घर जाना चाहती थी। इसी दौरान अनजान ऑटो चालक ने उसको अपने झांसे में ले लिया और रिश्तेदार के घर पहुंचाने की बात कहकर ऑटो में बैठा लिया।

ऑटो चालक ने खुद को कुंवारा बताते हुए पहले शादी का झांसा दिया और फिर युवती की मांग में सिन्दूर भर दिया। आरोपी ने लड़की को शांति नगर स्थित एक घर में रखा और शराब के नशे में एक सप्ताह तक रेप करता रहा।
WP-GROUP

लड़की की यौन शोषण करने वाले ऑटो चालक ने अपने एक साथी को भी अपने घर बुलाया ताकि वो लड़की का गलत इस्तेमाल कर सके। ऑटो ड्राइवर की करतूत पर शक होने के बाद मकान मालिक ने इस बात की जानकारी लोगों को दी जिसके बाद पुलिस और चाइल्ड लाइन की टीम ने लड़की को मुक्त कराया।

मकान मालिक के मुताबिक ऑटो ड्राइवर पहले से ही शादीशुदा है और वो दो बच्चों का बाप भी है। उसने लड़की को झांसे में लेकर शादी किया और उसका यौन शोषण करता रहा। चाइल्ड लाईन और पुलिस की टीम ने लड़की को मुक्त कराकर अपने कब्जे में लिया है।

यह भी देखें : 

3 वर्षीय मासूम को कार में अकेला छोड़कर…बॉस के साथ SEX में बिजी थी ये महिला अफसर…बच्ची की हुई मौत…3 साल बाद आया ये फैसला…

Back to top button
close