Breaking : जोगी कांग्रेस से इस्तीफा के बाद गजराज पगारिया ने किया कांग्रेस प्रवेश, जगदीश कलश भी हुए शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस से इस्तीफा दे देने के बाद नेता गजराज पगारिया आज कांग्रेस में शामिल हो गए। वहीं जगदीश कलश ने भी कांग्रेस की सदस्यता ली।
आपको बता दें कि शुक्रवार को जोगी बंगले में हुए मारपीट की घटना से दुखी पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष गजराज पगारिया ने कल जोगी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था।
पगारिया ने मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। जिसमें उन्होंने अपनी व्यथा बताते हुए लिखा है कि शुक्रवार को हुई घटना से वे बहुत दुखी हैं और इसी वजह से पार्टी छोड़ रहे हैं। लेटर में लिखा है कि बंगले में हुई घटना के दौरान जिस तरह का व्यवहार पार्टी के सदस्यों द्वारा किया गया वह दुखी करने वाला है।
यह भी देखे : जनता कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष गजराज पगारिया का इस्तीफा…बंगले में हुई घटना से दुखी होकर छोड़ी पार्टी…[sg_popup id=”46924″ event=”inherit”][/sg_popup]