खेलकूदछत्तीसगढ़

प्रदेश के 43 खिलाडिय़ो का दल राष्ट्रीय म्यू थाई चैंपियनशिप में लिया भाग…बेहतर प्रदर्शन 11 पदक पर जमाया कब्जा

रायपुर। राष्ट्रीय म्यू थाई चैंपियनशिप 14-18 नवम्बर 2018 पूना (महाराष्ट्र) में छ ग के खिलाडिय़ों का आज बेहतर प्रदर्शन रहा। आज शाम तक 03 स्वर्ण,02 रजत एवं 06 कास्य सहित 11 पदक पर कब्जा जमाया। वहीं 11 खिलाड़ी सेमी फाइनल में पहुंच चुके हैं। चैंपियनशिप के तीसरे दिन आज शाम तक छ ग के म्यू थाई खिलाडिय़ों ने 03 स्वर्ण सहित 11 पदक अपनी झोली में डाले तथा सेमीफाइनल-फाइनल में होने की वजह से 11 और पदक हासिल होंगे।

08 खिलाड़ी पदक की दौड़ से बाहर हो गए हैं जबकि शेष 13 खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल तक पहुंच गए हैं और वे यदि सेमी फाइनल पहुंचने में कामयाब होते हैं तो उनका पदक भी पक्का हो सकता है। उल्लेखनीय है कि छ ग के 43 खिलाडिय़ो का दल उक्त राष्ट्रीय म्यू थाई चैंपियनशिप में भाग ले रहा है। छ ग की हरबंश कौर, प्रणव शंकर साहू, कमलेश देवांगन द्वारा निर्णायक मंडल में शामिल किए गए हैं जबकि राज्य म्यू थाई संघ के अध्यक्ष लखन कुमार साहू, महासचिव अनीस मेमन जूरी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे है।

यह भी देखे : राज्य खेल पुरस्कार अलंकरण समारोह: मुख्यमंत्री ने किया 447 खिलाडियों को सम्मानित

Back to top button
close