छत्तीसगढ़

बिना अनुमति छुट्टी लेना पड़ा महंगा… 6 पुलिसकर्मी निलंबित…

गरियाबंद। 6 पुलिसकर्मियों को बिना अनुमति छुट्टी लेना महंगा पड़ गया। पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे ने इन्हें निलंबित कर दिया है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने राज्य शासन में कार्यरत सभी विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की छुट्टी पर प्रतिबंध लगाया दी है। साथ ही बिना अनुमति और सूचना के मुख्यालय नहीं छोडऩे का निर्देश भी दिया है।

इसके बावजूद कुछ पुलिसकर्मियों ने बिना किसी सूचना के छुट्टी ले ली। पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे ने कार्रवाई करते हुए सभी कर्मियों को पुलिस विभाग की सेवा से निलंबित कर दिया है। इसमें प्रधान आरक्षक कमल मरकाम, दिलीप चन्द्राकर, आरक्षक मधुसूदन कुमार यादव, पंकज शर्मा, बनसाय नेताम और दिनेश राजपूत शामिल है।

यह भी देखे : सपना चौधरी के कार्यक्रम में लगातार दूसरे दिन बवाल…चल गई गोली..अफरा-तफरी 

Back to top button
close