ट्रेंडिंगवायरल

पेट्रोल को हिंदी में क्या कहते हैं? आप भी जानें इन सवालों का जवाब

किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए सामान्य ज्ञान की जानकारी होना बेहद आवश्यक है. यही वजह है कि सामान्य ज्ञान की बढ़िया तैयारी कराने के लिए तमाम तरह की कोचिंग संस्थाएं चल रही है. यहां हम आपके लिए सामान्य ज्ञान के कुछ ऐसे सवालों के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप अपने बेसिक जनरल नॉलेज के स्किल्स को बेहतर कर सकते हैं.

>सवाल: बैंक को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब: अधिकोष

>सवाल: पेट्रोल को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब: शिलातौल या ध्रुव स्वर्ण

>सवाल: भारत की पहली महिला शासक कौन थी?
जवाब: रजिया सुल्ताना

>सवाल: पानीपत का तृतीय युद्ध
जवाब: 14 जनवरी, 1761

>सवाल: सूर्य और पृथ्वी के मध्य न्यूनतम दूरी कब होती है?
जवाब: 3 जनवरी को

>सवाल: पृथ्वी की ‘जुड़वाँ बहन’ कहे जाने वाले ग्रह का क्या नाम है?
जवाब: शुक्र

>सवाल: किस राज्य/ केंद्रशासित प्रदेश में भारत का पहला डार्क स्काई रिज़र्व बना है?
जवाब: लद्दाख

Back to top button
close