Breaking Newsवायरलस्लाइडर
BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ जनसंपर्क आयुक्त राजेश सुकुमार टोप्पो हटाए गए, पी.अम्बलगन संभालेंगे उनका प्रभार

रायपुर। 2005 बैच के आईएएस अफसर और जनसम्पर्क विभाग में विशेष सचिव स्वतंत्र प्रभार के साथ-साथ आयुक्त का भी काम देख रहे राजेश सुकुमार टोप्पो को आज उनके पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह पी.अम्बलगन काम देखेंगे। बताया जा रहा है कि राजेश सुकुमार टोप्पो को लेकर कांग्रेस ने कल ही शिकायत दर्ज कराई थी।
देखे आदेश कापी…
यह भी देखे : छत्तीसगढ़ राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष ने थामा कांग्रेस का दामन…राहुल के समक्ष ली पार्टी की सदस्यता..