छत्तीसगढ़स्लाइडर

चौदहवें वित्त की राशि का जमकर हो रहा है बंदरबांट… 80 हजार का काम करके डकार गए तीन लाख की राशि… ग्रमीणों ने की अनुविभागीय अधिकारी से शिकायत…

बलरामपुर, पवन कश्यप- रामचंद्रपुर विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में 14 वां वित्त की राशि का सरपंच सचिव अधिकारियों की मिलीभगत से जमकर बंदरबांट किये जाने की बात सामने आ रही है। ग्राम पंचायत नवाडीह में समाजसेवी संतोष यादव सहित अन्य ग्रमीणों ने सरपंच- सचिव पर अधिकारियों की मिलीभगत से 14 वें वित्त की राशि में भारी भ्र्ष्टाचार का आरोप लगाते हुए अनुविभागीय अधिकारी से शिकायत कर कारवाही की मांग की है।

  ग्रामपंचायत नवाडीह निवासी समाजसेवी संतोष यादव एवम अन्य ग्रमीणों ने आरोप लगाया कि नावाडीह के खरहुवा पारा में मरमा रोड से जदुनंदन यादव के घर तक मुरमीकरण का कार्य कराया गया गया है जिसकी दूरी लगभग 1 किलोमीटर होगा। जिसमें मात्र 300 मीटर दूरी तक ही मुर्मीकरण किया गया है बाकी शेष स्थानों पर मुरम छिड़ककर कोरम  पूरा किया गया है।

श्री यादव ने आरोप लगाया कि इसमें मुश्किल से 80 हजार से 90 हजार खर्च हुए हैं परंतु पंचायत के द्वारा दो लाख 99 हजार खर्च होना बताया गया है जिसकी जांच किए जाने की आवश्यकता है। जहां की आवश्यकता वहां नहीं किया मुर्मीकरण- समाजसेवी संतोष यादव ने कहा कि पंचायत में सबसे अधिक आवश्यकता कोडाकू पारा में मुर्मीकरण किए जाने की थी यहां करीब 300 कोडाकू परिवार रहते हैं परंतु यहां पर कोडाकू परिवार के लोग चिल्लाते रह गए परंतु उनकी नहीं सुनी गई।

पैसा बनाने का अड्डा बना खरहुवा पारा रोड- समाजसेवी संतोष यादव ने आरोप लगाया कि बीते 2 वर्षों में 5 बार इस रोड को 14वां वित्त से बनाया गया है यह रोड सिर्फ पैसा कमाने का अड्डा बन गया है।मुरम सड़क में गिराने के बजाए सरपंच सचिव अपने चहेते लोगों के दरवाजे पर गिराए हैं जो 14 वें वित्त की राशि का खुलमखुला दुरुपयोग हो रहा है।

Back to top button
close