छत्तीसगढ़सियासत

जोगी बंगले में मारपीट…कोषाध्यक्ष गजराज पगारिया और विजय निझावन आपस में उलझे…

रायपुर। जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी के सरकारी आवास परिसर में शुक्रवार को पार्टी के दो कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। घटना के बाद मामला थाने तक भी पहुंच गया। सिविल लाइन थाने में इसकी शिकायत की गई है।

बताया गया कि जनता कांग्रेस के कोषाध्यक्ष गजराज पगारिया और विजय निझवान के बीच कल पार्टी फंड से जारी किसी रकम को लेकर चर्चा हो रही थी। इस बीच बात बहस में बदल गई देखते ही देखते गालीगलौच और मारपीट शुरू हो गई। घटना के समय अमित जोगी घर पर ही थे। उन्होंने दोनों पक्षों को समझाया और शांत कराया।


सिविल लाइन थाने से मिली जानकारी के अनुसार गजराज पगारिया ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। श्री पगारिया के गले में चोट के निशान थे। उनका चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है। वहीं विजय निझावन भी अपने साथियों के साथ थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया है।

यह भी देखे : विधानसभा चुनाव: एयरपोर्ट पर आने वाले स्टार प्रचारकों के हेलीकॉप्टर जांच के दायरे में… 

Back to top button
close