छत्तीसगढ़

छह जिलों की निर्वाचन तैयारियों का लिया जायजा…युवाओं तथा महिलाओं में मतदान को लेकर आई जागरूकता- सुब्रत साहू

रायपुर। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने दो दिनों में छह जिलों की निर्वाचन तैयारियों का जायजा लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। दो दिवसीय प्रवास के दौरान उन्होंने सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर, जांजगीर और बलौदाबाजार जिलों की निर्वाचन संबंधित तैयारियों की समीक्षा की।

शुक्रवार को दौरे के दूसरे दिन उन्होंने बलरामपुर-रामानुजगंज, जांजगीर-चांपा तथा बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में अधिकारियों के साथ बैठककर तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों और मतगणना स्थलों का जायजा भी लिया।

साहू ने आज तीनों जिलों में अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान मतदान एवं मतगणना केन्द्रों में मूलभूत सुविधाएं एवं दिव्यांगों के लिए रैम्प की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की कमीशनिंग, रेण्डमाईजेशन, अधिकारियों-कर्मचारियों को समय पर डाक मतपत्र वितरित करने,

वेबकॉस्टिंग वाले मतदान केन्द्रों और महिला मतदाताओं के लिए बनाये जा रहे संगवारी मतदान केन्द्रों के बारे में भी जानकारी ली। साहू ने स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थलों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने कहा। साहू ने सी-टॉप्स एप्लीकेशन को सभी सेक्टर अधिकारियों के मोबाइल में डाउनलोड कराने तथा इसके उपयोग के संबंध में प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए।

साहू ने मतदाता जागरूकता के लिए अलग-अलग जिलों में चलाये जा रहे जागरूकता अभियानों तथा कार्यक्रमों की जानकारी ली। उन्होंने इसके लिए किए जा रहे अभिनव प्रयासों की सराहना करते हुए इस चरण में और अधिक मतदान होने की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से युवाओं तथा महिलाओं में मतदान को लेकर जागरूकता आई है।

उससे शतप्रतिशत मतदान की उम्मीद और बढ़ गई है। विधानसभा निर्वाचन के सुरक्षा नोडल अधिकारी एवं पुलिस महानिरीक्षक दिपांशु काबरा ने कहा कि मतदान समाप्ति के 48 घण्टे की समय अवधि में रैली तथा सभाओं के माध्यम से प्रचार-प्रसार पूर्णत: बंद रहेंगे तथा राजनीतिक दलों द्वारा निर्धारित संख्या में वाहनों का उपयोग सुनिश्चित किया जाए। काबरा ने विधानसभा क्षेत्रों में बाहरी व्यक्तियों को मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व स्थान छोड़ देने हेतु अधिकारियों को व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

यह भी देखे : अमीत शाह का रोड़ शो शनिवार को…चारों विधानसभा के प्रत्याशी होंगे कार्यक्रम में शामिल 

Back to top button
close