छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

15 साल का हिसाब मांगने वाले अपनी चार पीढियों का हिसाब देश को दें…झूठ और खोखले वादों की राजनीति करना कांग्रेस का चरित्र, लोकतंत्र की बड़ी-बड़ी बातें करने वाला प्रधानमंत्री न सही, पार्टी का अध्यक्ष सिर्फ एक कार्यकाल के लिए एक परिवार से बाहर के व्यक्ति को बनाकर दिखा दे- नरेन्द्र मोदी

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज विपक्ष पर जमकर हमला बोला और कहा कि हमसे चार साल, 15 साल का हिसाब मांगने वाले पहले अपनी चार पीढिय़ों का हिसाब तो देश को दें। मोदी सरगुजा-प्रवास के दौरान अंबिकापुर में भारतीय जनता पार्टी की एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

अंबिकापुर में हुई सन् 2013 की सभा को याद करते हुए मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत की और कहा कि यहां के कलाकारों ने तब जो लालकिला की प्रतिकृति बनाई थी, कांग्रेस के नेताओं ने उसकी जमकर चर्चा भी की और मजाक भी बनाया।

उस लाल किले के सभा-मंच पर मोदी का भाषण हुआ तो दिल्ली वालों की नींद हराम हो गई। उन्हें यह हजम नहीं हुआ। पर यह देश के लोकतंत्र का ही प्रभावी परिणाम है कि एक गरीब मां का बेटा, एक चाय वाला असली लालकिले तक पहुंच गया।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र और कलाकारों का मजाक उड़ाने वालों को सजा देने का मौका आ गया है। प्रधानमंत्री ने प्रथम चरण के भारी मतदान की जमकर सराहना की और कहा कि एक ओर मौत का खेल चल रहा था, ऊंगली काट देने की धमकी दी जा रही थी तो दूसरी तरफ लोगों ने समृद्धि,

विकास और शांत छत्तीसगढ़ के लिए भारी मतदान करके जवाब दिया और दुनिया में भारत के लोकतंत्र की ताकत सिद्ध की है। यह भारी मतदान दूसरे चरण के लिए प्रेरणा देने का काम करेगा। भारतीय लोकतंत्र की जड़ों को गांव-गरीब के गलियारों तक गहरी बताते हुए मोदी ने कहा कि झूठ और खोखले वादों की राजनीति करना कांग्रेस का चरित्र है,

जबकि भारतीय जनता पार्टी विकास के ठोस काम करके हर आदमी के चहुंमुखी कल्याण के काम करने में विश्वास रखती है, और हमने चार सालों और छत्तीसगढ़ में 15 सालों में कर दिखाया है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व देश और उसकी सत्ता पर अपना एकाधिकार मानता है और उसके राज दरबारी-राग दरबारी एक ही परिवार के गीत गाते रहते हैं।

उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व को चुनौती दी कि लोकतंत्र की बड़ी-बड़ी बातें करने वाला कांग्रेस नेतृत्व प्रधानमंत्री न सही, अपनी पार्टी का अध्यक्ष ही सिर्फ एक कार्यकाल के लिए एक परिवार से बाहर के व्यक्ति को बनाकर दिखा दे तो वे पं. नेहरू की लोकतंत्र में आस्था की बात स्वीकार कर लेंगे।

यह भी देखे : नवागढ़, जांजगीर-चांपा, अकलतरा में मुख्यमंत्री की पांच सभा…भिलाई-दुर्ग में रोड़ शो 

Back to top button
close