Breaking Newsवायरलस्लाइडर

(बड़ी खबर) निर्भया गैंगरेप : दोषी पवन गुप्ता की क्यूरेटिव याचिका सुुप्रीम कोर्ट ने की खारिज… मंगलवार को होने वाली फांसी को भी टालने से किया इनकार…

निर्भया गैंगरेप मामले में चौथे दोषी पवन गुप्ता को भी सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है उसकी क्यूरेटिव याचिका खारिज कर दी गई है। मंगलवार को होने वाली फांसी पर भी रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है। साथ ही मामले की खुली अदालत में सुनवाई की मांग भी ठुकरा दी है।



पीठ ने कहा कि याचिका के लिए कोई आधार नहीं क्योंकि सुप्रीम कोर्ट में पांच जजों की पीठ ने चेंबर में विचार कर फैसला लिया है। दोषी पवन ने मंगलवार को होने वाली फांसी पर भी रोक लगाने की मांग की थी। जस्टिस एम वी रमना, जस्टिस अरुण मिश्रा, जस्टिस आर एफ नरीमन, जस्टिस आर बानुमति और जस्टिस अशोक भूषण विचार करेंगे|


WP-GROUP

आपको बता दें कि 3 मार्च को निर्भया के चारों दोषियों को फांसी होनी है. बाकी तीन दोषियों अक्षय, विनय, मुकेश की क्यूरेटिव और राष्ट्रपति के समक्ष दायर की गई दया याचिका पहले ही खारिज हो चुकी है। पवन ने अभी दया याचिका भी नहीं लगाई है।



वहीं पटियाला कोर्ट में एक दूसरे दोषी अक्षय ने 29 फरवरी को दोबारा याचिका लगाई है. जबकि जेल अथॉरिटी ने कहा कि पवन को छोडक़र सभी के कानूनी विकल्प खत्म हो चुके हैं। ये जानबूझकर मामले को देरी कर रहे हैं. कोर्ट ने दोषी के वकील एपी सिंह को भी फटकार लगाई है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: परीक्षा देने से पहले 12वीं की छात्रा ने लगा ली फांसी…सुबह परिजन जगाने कमरे में पहुंचे तो नजारा देख…

Back to top button
close