छत्तीसगढ़मनोरंजनयूथ

मकर संक्रांति पर मीका सिंह राजधानी में…कार्यक्रम देखने खर्च करने पड़ेंगे 3 से 5 हजार…

रायपुर। बालीवुड के मशहूर गायक मिका सिंह मकर संक्रांति पर राजधानी में शो करने आ रहे हैं। मिका सिंह पहली बार छत्तीसगढ़ में कार्यक्रम देने आ रहे हैं। वह अपने 30 सदस्यीय टीम के साथ कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

कार्यक्रम के संयोजक प्रताप सिंह धूमल, सार्थक टीएमटी एवं कार्यक्रम के प्रायोजक मनीष राज्यवर्धन एवं इवेंट मैनेजर शरद फुलझेले ने पत्रकारवार्ता में बताया कि मकर संक्रांति एवं लोहड़ी के अवसर पर होटल ललित महल सेरीखेड़ी नया रायपुर में 14 जनवरी को शाम 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक आयोजित किया गया है।



दर्शकों की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के तगड़े इंतजाम आयोजन स्थल पर किए गए हैं। कार्यक्रम में शामिल होने वालों के लिए 3000 एवं 5000 मूल्य के टिकट रखे गए हैं। माई बुकिंग शो में ऑनलाईन टिकट बुकिंग जारी है।

यह भी देखें : VIDEO : बीच सड़क पर आ जाए शेरों का झुंड…तो…ये तो होना ही था… 

Back to top button
close