ट्रेंडिंगदेश -विदेशस्लाइडर

VIDEO: इस मशहूर डांसर को नजदीक से देखने की चाहत में मच गई भगदड़… जमकर चली कुर्सियां… एक की मौत, दर्जनों घायल

हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के कार्यक्रम में गुरुवार रात को जमकर बवाल मच गया। लोग सपना को नजदीक से देखना चाहते थे, लिहाजा उसके स्टेज पर आते ही लोगों में भगदड़ मच गई और इसमें एक की मौत हो गई वहीं 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृत युवक का नाम साजन कुमार है और वह बडिया का रहने वाला है।

मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक गुरुवार रात में छठ के मौके पर बिहार के बेगूसराय में सपना चौधरी का प्रोग्राम था। इसमें हजारों की संख्या में लोग जुटे थे। वो 11वें भरौल छठ महोत्सव में परफॉर्म करने के लिए सुदेश भोसले और हंस राज हंस जैसे कलाकारों के साथ यहां पहुंचीं थीं।



देर रात तकरीबन 12 सपना चौधरी जब स्टेज पर पहुंचीं, तो दर्शकों के बीच में भगदड़ की स्थिति हो गई. सपना चौधरी को करीब से देखने के लिए लोग स्टेज तक पहुंचने की जुगत लगाते रहें. इसी दौरान जमकर कुर्सियां भी चली।

बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए महोत्सव में 50,000 से ज्यादा लोग पहुंचे थे। लोगों की अफरा-तफरी के बीच ही सपना चौधरी ने 2 गाने गाए, मगर हालात काबू में नहीं होता देख कर आयोजकों को कार्यक्रम को वहीं समाप्त करना पड़ा। भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा।

यह भी देखे : VIDEO: बिना टिकट यात्रा कर रही थी युवती… महिला पुलिस ने प्लेटफार्म पर ही जमकर धुना..

Back to top button
close