
कोरिया। जिले के सभी 3 विधानसभा क्षेत्र के 12 प्रत्याशियों ने व्यय प्रेक्षकों के द्वारा 11 एवं 14 नवंबर को आयोजित निरीक्षण तिथियों में न ही उपस्थित हुए और न ही अपने चुनाव खर्च का हिसाब प्रस्तुत किए गए हैं।
इसे व्यय प्रेक्षक ने गंभीरता से लिया और उन्हें नोटिस जारी करने के लिए संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को निर्देश दिए। इसी प्रकार अन्य प्रत्याशियों को लेखा से संबंधित अन्य कमियों को शीघ्र पूरा करने के लिए भी संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक भरतपुर-सोनहत के रिटर्निंग अधिकारी आर.ए.कुरूवंशी ने निरीक्षण तिथियों में अनुपस्थित और चुनाव खर्च का हिसाब प्रस्तुत नहीं करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी चंपादेवी पावले को नोटिस जारी किया है।
इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-2 मनेन्द्रगढ़ के रिटर्निंग अधिकारी तुलिका प्रजापति ने जनता दल (यूनाईटेड) के अभ्यर्थी डॉ. फ्लोरेंस नाइटिंगल सागर, आम आदमी पार्टी के अभ्यर्थी सतीष कुमार सिंह, निर्दलीय अभ्यर्थी दिगंबर सिंह, दीपक कुमार एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अभ्यर्थी लखन लाल श्रीवास्तव को नोटिस जारी किया है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-3 बैकुण्ठपुर के रिटर्निंग अधिकारी नरेन्द्र कुमार दुग्गा ने निरीक्षण तिथियों में अनुपस्थित और चुनाव खर्च का हिसाब प्रस्तुत नहीं करने के लिए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अभ्यर्थी संजय सिंह कमरो, निर्दलयी अभ्यर्थी रामनारायण साहू, गोपाल सिंह, चिन्तामणी सांडिल्य, भारतीय पंचायत पार्टी के अभ्यर्थी रामप्रताप साहू, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अभ्यर्थी बिहारी लाल राजवाडे को नोटिस जारी किया है।
रिटर्निंग अधिकारियों ने संबंधित अभ्यर्थियों से पुन: अपेक्षा की है कि इस पत्र के जारी होने की तिथि से 48 घंटे के भीतर अपना लेखा समाधानकारण स्पष्टीकरण के साथ प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
यह भी देखें : अगर आपका खाता SBI में है… तो एक दिसंबर के पहले जरूर कर लें ये काम… नहीं तो बंद हो जाएगा लेन-देन