छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO: ओपी के लिए वोट मांगने खरसिया पहुंचे CM, कहा… चौधरी परिवर्तन की ताकत रखते हैं… ईमानदार नेता चुनने का पहली बार मिला है मौका…

रायगढ़। खरसिया के जोबी में डॉ. रमन सिंह ने ओपी चौधरी के लिए जन सभा को संबोधित कर वोट मांगा। उन्होंने कहा कि ओपी चौधरी को विधानसभा में भेजना खरसिया की जनता के हाथ में है। ऐसा नेता खरसिया को कभी नहीं मिलने वाली है। मैं चाहूंगा की यहां की जनता ओपी चौधरी को विधानसभा भेजे।

डॉ. रमन ने कहा कि खसरिया का ये सौभाग्य है कि उन्हें ईमानदार और जिसकी नीयत साफ है ऐसे प्रत्याशी को चुनने का मौका मिला है। ओपी चौधरी परिवर्तन की ताकत रखते हैं। मुझे इस बार पूरा भरोसा है कि खरसिया में नया इतिहास रचा जाएगा।



ओपी चौधरी कामगार है काम करने की योग्यता रखते हैं। ये समय खरसिया की जनता को निर्णय लेने का है और मुझे पूरा विश्वास है कि खरसिया में कमल खिलेगा। चौथी बार फिर से पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सराकर बनेगी।

डॉ. रमन ने कहा कि ओपी चौधरी ईमानदारी की पराकाष्ठा है। उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि हमारी सरकार ने 2400 करोड़ का धान बोनस किसानों को दिया है जबकि कांग्रेस ने हमेशा से छत्तीसगढ़ को छला है।

यह भी देखें : चौका-चूल्हा को नमस्ते…हम भी लड़ेंगे चुनाव…पार्टी नहीं तो निर्दलीय सही… 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471