छत्तीसगढ़स्लाइडर

मौसम अलर्ट: 24 घंटे में प्रदेश के 8 जिलों में होगी भारी बारिश…15 जिलों में कहीं-कहीं पर अतिभारी बारिश की चेतावनी…

रायपुर। मौसम विभाग ने आगामी चौबीस घंटों के दौरान राज्य के 8 जिलों में भारी बारिश तथा 15 जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी से अतिभारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग से जारी त्वरित पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश के कोरिया, मुंगेली, कोरबा, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग तथा बालोद जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए यलो अलर्ट जारी कर दिया है।



वहीं राज्य के बिलासपुर, रायगढ़, जशपुर, जांजगीर-चांपा, रायपुर, बलौदाबाजार, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर, नारायपुर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए इन जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों के लिए यलो अलर्ट जारी करते हुए धमतरी, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है।


WP-GROUP

इधर मौसम विभाग के नियमित रिपोर्ट के अनुसार इस समय मानसूनी द्रोणिका जैसलमेर, अजमेर, रायसेन, पेण्ड्रारोड होते हुए कम दबाव क्षेत्र के मध्य से होकर उत्तरी ओडिशा, इसके आसपास के इलाकों से होते हुए दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर समुद्र सतह से 1.5 किमी की ऊंचाई से गुजर रही है।

दूसरी ओर कल बना कम दबाव का क्षेत्र जो कि उत्तरी ओडिशा और इसके आसपास के इलाकों के ऊपर बना हुआ था। आज चक्रवाती संचरण के साथ ऊपरी हवा में 7.6 किमी की ऊंचाई पर बना हुआ है तथा इस सिस्टम का झुकाव दक्षिण दिशा की ओर बना हुआ है।

मौसम विभाग ने आने वाले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश तथा कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी है।

यह भी देखें : 

अजीत जोगी की जाति को लेकर नया मोड़…सामने आया एक और शपथ पत्र…पिता के आधार पर मैंने ही…

Back to top button
close