छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: अब तक प्रदेश के 20 जिलों में लगा LOCKDOWN… जानिए अपने जिले का हाल…

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के चलते अलग अलग जिलों में लॉकडाउन लगने लगे है। ना तो मरीजों की संख्या कम हो रही है और ना ही मौत का आंकड़ा कम हो रहा है। 28 जिलों में से 20 जिले में कंप्लीट लॉकडाउन हो चुका है।

दुर्ग में सबसे पहला लॉकडाउन लगा था, जिसेके बाद एक- एक कर प्रदेश के 20 जिले अब तक कंप्लीट लॉकडाउन हो चुके हैं, रविवार को 8 जिलों में लॉकडाउन का आदेश जारी किया गया। दुर्ग में लॉकडाउन के बावजूद स्थिति बेहद भयावह है। दुर्ग में औसतन 1000 मरीज हर दिन मिल रहे हैं, जबकि 20 से ज्यादा मौतें हर दिन हो रही है।प्रदेश में सबसे लंबा लॉकडाउन धमतरी में लगा है, जहां 15 दिनों के लिए सभी तरह की गतिविधियों को रोक दिया गया है। छत्तीसगढ़ में अभी बस्तर का इलाका ही है, जहां किसी भी तरह का अभी लॉकडाउन लगाया गया है। हालांकि बस्तर और कांकेर में कोरोना मरीज के आंकड़े 100 के करीब है, जबकि अन्य जिलों में स्थिति थोड़ी संभली हुई है।

1. दुर्ग- 6 अप्रैल से 14 अप्रैल

2. रायपुर- 9 अप्रैल से 19 अप्रैल

3. राजनांदगांव- 10 अप्रैल से 19 अप्रैल

4. बेमेतरा- 10 अप्रैल से 19 अप्रैल

5. बालोद- 10 अप्रैल से 19 अप्रैल

6. बलौदाबाजार- 11 अप्रैल से 19 अप्रैल

7. कोरिया- 11 अप्रैल से 19 अप्रैल

8. धमतरी- 11 अप्रैल से 26 अप्रैल

9. जशपुर- 11 अप्रैल से 18 अप्रैल

10. कोरबा- 12 अप्रैल से 21 अप्रैल

11. सरगुजा- 13 अप्रैल से 23 अप्रैल

12. सूरजपुर- 13 अप्रैल से 23 अप्रैल

13.जांजगीर- 13 अप्रैल से 23 अप्रैल

14. रायगढ़- 14 अप्रैल से 22 अप्रैल

15. महासमुंद- 14 अप्रैल से 22 अप्रैल

16. बिलासपुर- 14 अप्रैल से 21 अप्रैल

17. कवर्धा- 15 दिन का आंशिक लॉक डाउन

Back to top button