Breaking Newsछत्तीसगढ़यूथस्लाइडर

छत्तीसगढ़ : कक्षा 12वीं का रिजल्ट कल हो सकता है जारी… ऐसे करें चेक…

रायपुर : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, CG 12वीं परिणाम 2022 कल, 12 मई, 2022 को घोषित होने की उम्मीद है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तारीख CGBSE 12वीं परिणाम 2022 कल होने की उम्मीद है, हालांकि, सीजीबीएसई के संबंध में कोई आधिकारिक नोटिस जारी नहीं किया गया है।

सीजीबीएसई सचिव वीके गोयल के मुताबिक बहुत जल्द रिजल्ट जारी होने की तारीख की घोषणा कर दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक CG 10वीं का परिणाम 2022 14 मई तक रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है। जारी होने के बाद रिजल्ट को ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाकर चेक किया जा सकेगा।

इस साल मार्च में संपन्न हुई CGBSE कक्षा 10 और 12 की परीक्षा में 8 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे। रिजल्ट को चेक करने के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर का उपयोग करना होगा।

एक बार रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देने के बाद छात्र उसे डाउनलोड करने के साथ ही उसका प्रिंट ऑउट ले सकेंगे।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट results.cgg.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें।

स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

स्टेप 5: अब इसे चेक कर लें।

स्टेप 6: भविष्य के लिए इसका प्रिंट ले लें।

टॉपर्स को मिलेगा ये खास तोहफा

इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की थी कि टॉपर्स को मुफ्त ‘हेलीकॉप्टर की सवारी’ मिलेगी। सीएम भूपेश बघेल ने कहा था, “हवाई यात्रा हर किसी की इच्छा होती है।

मेरा मानना है कि हेलीकॉप्टर की सवारी बच्चों के मन में जीवन के आसमान में ऊंची उड़ान भरने की इच्छा पैदा करेगी और वे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपने कौशल को और भी तेज करेंगे।”

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं बोर्ड परीक्षा 03 मार्च से 23 मार्च तक आयोजित की थी। वहीं, 12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित की गई थी। परीक्षा सुबह 09:15 बजे से दोपहर 12:15 बजे के बीच आयोजित हुई थी।

Back to top button
close