
सुकमा: छत्तीसगढ़ सुकमा सीआरपीएफ 74 वाहिनी और ज़िला बल के जवानों के सूझबूझ से नक्सलियों का मंसूबा विफल हुआ। सुरक्षा बल के जवानों ने अरलमपल्ली के कण्टीपारा के मार्ग में नक्सलियों के लगाए गए दो आईईडी बम बरामद किए। सर्चिंग पर निकले सुरक्षा बलों की टीम को हानि पहुंचाने के इरादे से दो 5 किलो और 2 किलो का आईईडी बरामद किया है। समय पर जवानों के नजर पड़ने से एक बड़ा घटना को टाला गया, बीडीएस टीम ने विस्फोट को निष्क्रिय कर दिया है।