वायरल

ऐसा भी होता है: शराबी को सांप ने डसा…फिर क्या था…नशे में सांप को दांतों से काट डाला…कर दिए तीन टुकड़े…फिर अस्पताल लेकर पहुंच गया…

एटा (यूपी)। शराब पीकर एक शख्स घर से बाहर निकला तो रास्ते में जहरीले सांप ने काट लिया। जिससे वह गुस्से में आ गया और सांप को पकड़ा और दांतों से उसके तीन टुकड़े कर दिए। फिर सांप को एक थैले में भरकर अस्पताल पहुंच गया।



यह अंचभित कर देने वाला मामला उत्तरप्रदेश के एटा जिले का है। मामला यह है कि यह व्यक्ति घर से निकला ही था कि उसे सांप ने डस लिया। उसके बाद उसने सांप को चबा डाला और टुकड़े-टुकड़े कर दिए। इस घटना के दौरान ही उस व्यक्ति के घरवाले भी पहुंच गए।
WP-GROUP

युवक और परिजन सांप के टुकड़ों को थैले में भरकर अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। युवक के शरीर में सांप का जहर फैल चुका था। उसकी गंभीर हालत देखकर उसे आगरा रिफर किया गया है। जिस सांप को टुकड़े-टुकड़े किया गया था उसका गांववालों ने अंतिम संस्कार किया।

यह भी देखें : 

VIDEO: डिस्कवरी चैनल के Man Vs Wild में दिखेगा PM मोदी का नया अवतार…होस्ट बेयर ग्रिल्स ने जारी किया टीजर…दो घंटे में 2 लाख ने देखा…देखें PHOTOS…

Back to top button
close