देश -विदेश

ब्रिटेन की अदालत में आज पेश होंगे विजय माल्या

लंदन. मनी लॉन्ड्रिंग और धोखाधड़ी के आरोपों को लेकर विवादों में घिरे विजय माल्या प्रत्यर्पण मामले में सुनवाई के लिए गुरुवार यानी की आज अदालत में पेश होंगे. वह भारत में धोखाधड़ी और 9,000 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में वांछित हैं. बता दें कि 62 वर्षीय माल्या लंदन में वेस्टमीनिस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश होंगे. ऐसा माना जा रहा है कि भारत सरकार द्वारा पेश किए गए सबूत की स्वीकार्यता से जुड़े मामले में यह अंतिम सुनवाई हो सकती है. हाल ही में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने विजय माल्या को फरार अपराधी घोषित किया. माल्या यह कार्रवाई फेरा के उल्लंघन मामले में ईडी के कई समन का जवाब न देने पर की गई.

Back to top button
close