Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर
VIDEO : प्रथम चरण के मतदान के बाद बोले कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला- 18 में से 15 सीटें हमारी…

रायपुर। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला व मीडिया प्रभारी जयवीर शेरगिल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि कल प्रथम चरण के मतदान में हम 18 में से 15 सीटें जीत रहे हैं। सुरजेवाला कहा- नोटबंदी की ‘दूसरी बरसी’ पर आखिरकार कल छत्तीसगढ़ में मोदीजी को अपनी षडयंत्रकारी चुप्पी तोडऩी ही पड़ी।
सुरजेवाला ने कहा- ‘नोटबंदी’ आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला था, जिसने 120 बेकसूर लोगों की बैंकों की लाईनों में जान ले ली। लाखों नौकरियां छीन लीं तथा उद्योग धंधा चौपट कर दिया। दूसरी तरफ कालाधन वालों की हो गई, ‘ऐश’, जिन्होंने रातों रात ‘सफेद’ बना लिया सारा ‘कैश’। उन्होंने कहा कि अब ‘नोटबंदी में ‘लूट की छूट’ के ‘ढोल की पोल’ खोलने का वक्त आ गया है।