क्राइमछत्तीसगढ़

बस्तर में चुनाव के दौरान मुठभेड़… कई माओवादियों को लगी गोली… 5 जवान घायल

बस्तर के 18 विधानसभा चुनाव के दौरान माओवादियों गतिविधियों को देखा गया।

पहली घटना

दंतेवाड़ा कटेकल्याण क्षेत्र के अंतर्गत नयानार बूत क्रमांक 183 से 700 मीटर की दूरी में सुबह लगभग 6:30 बजे माओवादियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट किया गया। इसमें किसी प्रकार का किसी व्यक्ति को नुकसान नहीं हुआ।

दूसरी घटना

बीजापुर भैरमगढ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम के केशकुतुल पांडेपारा में माओवादियों द्वारा लगाए गए 2 आईईडी लगभग 3 एवं 05 किलोग्राम सीआरपीएफ 195 बटा एफ कंपनी के द्वारा लगभग सुबह 6:20 को बरामद कर निष्क्रिय कर दिया गया।

तीसरा घटना

बीजापुर पामेड के पोस्ट तिपापुरम के पास मोओवादियो के द्वारा लगाए गए स्पाईक को कोबरा 204 द्वारा बरामद किया गया।

चौथी घटना

बीजापुर थाना पामेड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मेहंदीगुड़ा के पास 204 बटा कोबरा एवं माओवादियों के बीच सुबह लगभग 10: 30 बजे मुठभेड़ हुई घटना में 1 असिस्टेंट कमांडेंट 1 उप निरीक्षक 1 प्रधान रक्षक एवं 2 आरक्षक घायल हुए जिन्हे इलाज के लिए रायपुर ले जाया गया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त मुठभेड़ में 10 से 12 माओवादियों को गोली लगने से नुकसान होने की सूचना है। घायल जवान असिस्टेंट कमांडेंट अमित देशवाल, उप निरीक्षक लालचंद प्रधान, प्रधानआरक्षक सुनील, आरक्षक मोहनलाल, आरक्षक चैतन्या।

पांचवी घटना

कांकेर थाना कोड़ेकुसै क्षेत्रअंतर्गत करकापाल एवं नेलचांग के मध्य माओवादियों द्वारा लगाए गए 2 आईईडी लगभग 5 व 10 किलो को संयुक्त पुलिस के द्वारा दोपहर लगभग 12: 00 बजे बरामद कर निष्क्रिय किया गया है।
छठवी घटना

सुकमा कोंटा क्षेत्र के अंतर्गत बण्डा मतदान केंद्र आंगनबाड़ी में आईईडी की सूचना होने पर मतदान केंद्र को सुरक्षा की दृष्टि से 100 मीटर पहले स्थापित किया गया

यह भी देखें : विधानसभा चुनाव: 2013 के मुकाबले 2018 में गिर गया वोटिंग Percentage… बीजापुर में ज्यादा वोटिंग… CM के विधानसभा में भी कम मतदान… देखें कहां कितनी Voting… 

Back to top button
close