
कवर्धा। कबीरधाम जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश कुमार शरण ने पेड न्यूज के मामले में पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी ममता चन्द्राकर को नोटिस जारी किया है। नोटिस सोशल मीडिया वेब पेर्टल छत्तीसगढ़ आज में प्रसारित समाचार शीर्षक मोतीराम के लिए कांटे का फांस बना रेलवे संघर्ष समिति, ममता को मिल रहा है क्षेत्र में दुलार, पर दिया गया है।
यह खबर 11 नवम्बर को जिले के विभिन्न वाट्सअप गु्रप में वायरल हुआ था। कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती ममता चन्द्राकर को यह नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा गया है। जवाब संतोषप्रद नहीं होने पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। कबीरधाम जिले में विधानसभा निर्वाचन के दौरान पेड न्यूज का यह दूसरा प्रकरण है।