छत्तीसगढ़ : रिपोर्ट का दावा- रायपुर शहर की 150 बस्तियों और कॉलोनियों का पानी पीने लायक नहीं…CMO ने लिखा रायपुर-बीरगांव महापौर को पत्र…फैल सकती है पीलिया-उल्टी दस्त…सतर्कता बरतें….

रायपुर। स्टेट हेल्थ रिसोर्स सेंटर की ओर से पेयजल को लेकर एक रिपोर्ट में चिंता जाहिर की गई है। रायपुर नगर निगम और बीरगांव नगर निगम के अधिकांश जगहों के पानी में बैक्टीरिया मिला हुआ है। इसके कारण यहां का पानी पीने लायक नहीं है। जिसके उपयोग से पीलिया और उल्टी दस्त फैलने की अति संभावना है।
स्टेट हेल्थ रिसोर्स सेंटर ने मितानिनों के जरिए प्रदेशभर के अलग अलग शहरों से पानी का सैंपल लेकर रिपोर्ट तैयार की है,जिसमें रायपुर के करीब 150 बस्ती और कॉलोनियों का पानी पीने के लिहाज़ से बेहद खतरनाक बताया गया है।
वहीं इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद चीफ मेडिकल हेल्थ ऑफिसर ने रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रायपुर नगर निगम और बीरगांव नगर निगम के निगम आयुक्तों को पत्र लिखकर चिंता जाहिर की है।
[pdf-embedder url=”https://thekhabrilal.com/wp-content/uploads/2019/06/h2s-kit-water-testing.pdf” title=”h2s kit water testing”]
यह भी देखें :