Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : रिपोर्ट का दावा- रायपुर शहर की 150 बस्तियों और कॉलोनियों का पानी पीने लायक नहीं…CMO ने लिखा रायपुर-बीरगांव महापौर को पत्र…फैल सकती है पीलिया-उल्टी दस्त…सतर्कता बरतें….

रायपुर। स्टेट हेल्थ रिसोर्स सेंटर की ओर से पेयजल को लेकर एक रिपोर्ट में चिंता जाहिर की गई है। रायपुर नगर निगम और बीरगांव नगर निगम के अधिकांश जगहों के पानी में बैक्टीरिया मिला हुआ है। इसके कारण यहां का पानी पीने लायक नहीं है। जिसके उपयोग से पीलिया और उल्टी दस्त फैलने की अति संभावना है।



स्टेट हेल्थ रिसोर्स सेंटर ने मितानिनों के जरिए प्रदेशभर के अलग अलग शहरों से पानी का सैंपल लेकर रिपोर्ट तैयार की है,जिसमें रायपुर के करीब 150 बस्ती और कॉलोनियों का पानी पीने के लिहाज़ से बेहद खतरनाक बताया गया है।
WP-GROUP

वहीं इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद चीफ मेडिकल हेल्थ ऑफिसर ने रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रायपुर नगर निगम और बीरगांव नगर निगम के निगम आयुक्तों को पत्र लिखकर चिंता जाहिर की है।

[pdf-embedder url=”https://thekhabrilal.com/wp-content/uploads/2019/06/h2s-kit-water-testing.pdf” title=”h2s kit water testing”]

यह भी देखें : 

BIG BREAKING : चमकी बुखार को लेकर छत्तीसगढ़ में अलर्ट जारी… स्वास्थ्य मंत्री ने कहा-हालात न बिगड़े इसलिए जरूरी…जगदलपुर में आए तीन मामलों से स्वास्थ्य विभाग में हडक़ंप…जांच के लिए जाएगी टीम…

Back to top button
close