छत्तीसगढ़

मतदान समाप्त… कन्ट्रोल यूनिट का क्लोज बटन दबाएं…निर्वाचन अधिकारी का पीठासीन अधिकारियों को निर्देश…

रायपुर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं सेक्टर अधिकारियों के माध्य से सभी पीठासीन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मतदान समाप्त होते ही कन्ट्रोल यूनिट का क्लोज बटन दबाएं।

मशीन को सील करने का समय दिनांक के साथ मतदान अभिकर्ताओं के हस्ताक्षर जरूरी लें। मतदान मशीन बंद करने का प्रमाण भी पृथक से लेना जरूरी है। मतदान मशीन के बारे में स्थायी निर्देश भी जारी किए हैं।

जिसमें मतदान समाप्ति के तत्काल बाद कन्ट्रोल यूनिट बंद करने पुष्टि हुई तो सेक्टर और पीठासीन अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने भ्रामक समाचार के प्रसारण पर भी रोक लगाई है। उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया व्हाट्सएप फेसबुक के माध्यम से मतदान मशीन बंद नहीं करने संबंधी प्रसारित समाचार भ्रामक हैं।[sg_popup id=”46924″ event=”inherit”].[/sg_popup]

यह भी देखें : पहले चरण में दोपहर 3 बजे तक 47.18 प्रतिशत मतदान

Back to top button