
रायपुर। पूरे छत्तीसगढ़ में आज विधानसभा के प्रथम चरण के लिए मतदान हो रहा है। 18 सीटों पर हो रहे मतदान को लेकर द.खबरीलाल लगातार आपको अपटेड दे रहा है। इसी कड़ी में कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आ रही है, जो बड़े-बुजुर्गों के साथ ही सभी को अपने मताधिकार का संदेश दे रही है।
वीडियो में दिख रहा है कि नारायणपुर के सुलेंगा में एक युवक बुुजुर्ग को गोद में उठाकर मतदान स्थल तक ला रहा है। वहीं चिरचारीकला राजनांदगांव में एनसीसी के कैडेट्स बुजुर्ग को व्हील चेयर पर ला रहे हैं। इसके साथ ही सुकमा के लेदा केंद्र और मुलाकिशोरी में मतदान के लिए लंबी लाइन लगी हुई है…
यह भी देखें : मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ 190 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो रहा EVM में दर्ज…