छत्तीसगढ़

युवक ने थाने में लगाई फांसी…टीआई समेत 9 निलंबित…पति-पत्नी में विवाद के बाद पूछताछ के लिए लाया गया था…

सूरजपुर। सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले के चंदौरा थाना में पति-पत्नी विवाद के बाद थाना लाए गए पति ने हवालात में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मामले में चंदौरा थाना प्रभारी समेत 9 लोगों को निलंबित कर दिया गया है।

चंदौरा थाना में कृष्णा नामक युवक के विरुद्ध उसकी पत्नी ने मारपीट की शिकायत की थी। युवक को सुबह करीब सात बजे थाना लाया गया था, और फिर हवालात में डाल दिया गया।



युवक को करीब बारह बजे हवालात के गेट में फांसी पर लटकते हुए पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही कप्तान गिरजा शंकर जायसवाल पहुंचे और ने पूरे प्रकरण की जांच की।
WP-GROUP

प्रथम दृष्ट्या गंभीर लापरवाही पाई गई है। युवक को हिरासत में रखा गया था लेकिन उसकी गिरफ़्तारी दर्ज नहीं की गई थी। थाना प्रभारी समेत नौ कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है।

यह भी देखें : 

मुख्यमंत्री ने स्कूली बच्चों के साथ किया मध्यान्ह भोजन…आलू-परवल और आलू-चना की सब्जी के साथ खीर का लिया आनंद…बच्चों से पूछा रोज ऐसा ही बनता है खाना…

Back to top button
close