Breaking Newsछत्तीसगढ़बस्तर

सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, बीएसएफ जवान व महिला नक्सली घायल…

कांकेर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र परतापुर इलाके में सर्चिंग में निकलने जिला बल व बीएसएफ जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में एक महिला नक्सली घायल हुई है। घायल नक्सली को सुरक्षाबल के जवान मुठभेड़ स्थल से ले कर लौट रहे हैं।

कांकेर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने बताया की प्रतापपुर क्षेत्रांतर्गत बीएसएफ कैंप मेंडरा से जिला बल व बीएसएफ 178वीं बटालियन की संयुक्त पार्टी ग्राम मरकाचुवा की ओर सर्चिंग हेतु रवाना हुये थे।

सर्चिंग कर रात्रि आठ बजे लौटते वक्त ग्राम उपांजुर के पास सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में एक महिला नक्सली के पैर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुई है।

Back to top button
close