
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का राजनांदगांव का रोड शो बैड बाजा बिना बारात साबित हुआ। आगे-आगे बैंड बाजा वाले चल थे, पीछे-पीछे अमित शाह जनता और अमित शाह का अभिवादन स्वीकार करने वाले लोग पूरी तरह नदारद थे। कल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को देखने सुनने और उनका अभिवादन स्वीकार करने वालों की तुलना में अमित शाह की रैली में 100 गुना से भी कम भीड़ थी।
उन्होंने कहा कि इन दोनो रैलियों की तुलना से ही यह साफ हो जाता है कि राजनांदगांव सहित पूरे छत्तीसगढ़ में बदलाव की बयार बह रही है। राज्य की जनता बदलाव का मन बना चुकी मुख्यमंत्री रमन सिंह अपनी विधानसभा राजनांदगांव में चुनाव हार रहे हैं।
अमित शाह के ख्याली पुलाव मिशन 65 का पलीता राजनांदगांव विधानसभा से निकलना शुरू होगा। जनता के आशीर्वाद से कांग्रेस राज्य के विधानसभा के पहले चरण की सभी 18 सीटों में एक तरफा चुनाव जीतने जा रही है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के राजनांदगांव जिले और बस्तर संभाग की सभाओं में उमड़ा जन सैलाब छत्तीसगढ़ में परिवर्तन की स्पष्ट तस्वीर बयान कर रही थी। लोग 15 साल के भाजपा के कुशासन, वायदा खिलाफी प्राशसनिक अराजकता भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी और अहंकार से मुक्ति पाने के लिये कांग्रेस उम्मीदवारों को भरपूर समर्थन दे रहे हैं।
कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल वायदों से किसान, युवा, मजदूर, महिला, व्यापारी, कर्मचारी, सभी में नई उम्मीद की एक किरण मिली है। छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने को आतुर है आने वाले 12 नवंबर और 20 नवंबर को लोग कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर भारतीय जनता पार्टी की सरकार और उसके अहंकार दोनों की बिदाई करेंगे।