क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

अवैध संबंध बना हत्या का कारण… शादी के लिए दबाव डाला तो रास्ते से ही हटा दिया… गिरफ्तार…

रायपुर। आरंग थाना के सण्डी नहर पार हत्या की घटना को पुलिस ने सुलझा ली है। अवैध संबंध के कारण हत्या की गई थी। आरोपी पुलिस को गुमराह करने के लिए हत्या के बाद शव को गढ्ढे के पानी में डालकर झोपड़ी में आग लगा दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मृतिका पांचो बाई उर्फ मुन्नी की लाश 6 नवंबर को सण्डी नहर के पास मिली थी। साथ ही उसका झोफड़ी नुमा घर को भी किसी ने जला दिया था। पुलिस ने मर्ग जांच की तो मृतिका के सिर में गंभीर चोट के निशान मिले। आरंग पुलिस व क्राईम ब्रांच की टीम घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर परिवार सहित आसपास के लोगों से पूछताछ की।



इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि मृतिका पांचो बाई का ग्राम सण्डी निवासी मनीराम राव के साथ प्रेम संबंध था। पुलिस ने मनीराम राव से पूछताछ की तो वह गुमराह करने लगा। कड़ाई से पूछताछ करने पर हत्या कर शव को पास के गढ्ढे के पानी में फेंकना तथा मृतिका के झोपड़ी में आग लगाना स्वीकार किया।

मनीराव ने बताया कि उसका मृतिका पांचो बाई के साथ प्रेम संबंध था। मृतिका उससे शादी करने एवं अपने घर ले जाकर रखने लगातार दबाव डाल रही थी जिससे परेशान होकर उसने हत्या कर दी थी।

[pdf-embedder url=”https://thekhabrilal.com/wp-content/uploads/2018/11/PRESS-BRIF-DT.-10-11-18-.pdf” title=”PRESS BRIF DT. 10-11-18″]

यह भी देखें : परिवार की तमाम कोशिशें नाकाम….ऐश्वर्या से तलाक लेने पर अड़े तेज… 

Back to top button
close