देश -विदेशवायरलस्लाइडर

साहब हमें नहीं चाहिए बढ़ी सैलरी…! अरे ये क्या, वे कौन हैं जो कर रहे बढ़ी सैलरी का विरोध, पढ़े पूरी खबर

अपनी मासिक वेतन में बढ़ोतरी को लेकर लोग क्या-क्या जतन करते हैं। वेतन बढ़ाने लोग आंदोलन करने सड़कों पर भी उतर आते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कनाडा के डॉक्टरों, मेडिकल स्पेशलिस्ट और मेडिकल के छात्रों ने सैलरी बढऩे पर एक पिटीशन फाइल की है। पिटीशन में लिखा है कि उनकी बढ़ी हुई सैलरी को जरूरतमंद नर्सों और मरीजों को दिया जाए। उनके अनुसार 25 फरवरी को जारी हुए इस पिटीशन से अब तक 700 लोग जुड़ चुके हैं।

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक 213 सामान्य प्रैक्टिस करने वाले, 184 विशेषज्ञ, 149 रेजिडेंट मेडिकल डॉक्टर और 162 मेडिकल स्टूडेंट्स हैं जिन्होंने पिटीशन पर साइन किया है। डॉक्टरों की सैलरी बढऩे से नर्सों और क्लर्कों पर भारी बोझ पड़ गया और मरीजों की सेवा में कमी आई क्योंकि सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली के बजट में कटौती की गई। डॉक्टरों द्वारा साइन किए गए पत्र पर लिखा है कि ये वृद्धि सभी अधिक चौंकाने वाली हैं क्योंकि हमारे नर्सों, क्लर्कों और अन्य पेशेवरों को बहुत कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है, जबकि हमारे रोगी हालिया सालों में कठोर कटौती और मंत्रालय में सत्ता के केंद्रीकरण की वजह से आवश्यक सेवाओं तक पहुंच की कमी के साथ रहते हैं।

यह भी देखे – बजट : उद्योग जगत को बड़ी राहत, सैलरीड क्लास को लगा झटका

Back to top button
close