Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ लॉकडाउन : 24 घंटे में 28 अपराध दर्ज…

रायपुर। कोरोना वायरस के चलते देश एवं प्रदेश में इन दिनों कड़ा लाकडाउन लागू किया गया है। बावजूद इसके प्रदेश के थानों में लाकडाउन उल्लंघन क्वांरनटाईन उल्लंघन एवं विदेश यात्रा से लौटकर जानकारी छुपाने के प्रदेश के थानों में 28 मामले विधिवत थानों में दर्ज हुए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार गत 24 घंंटे में 28 लोगों के खिलाफ एफ आईआर दर्ज किए है। राजधानी रायपुर में 1, गरियाबंद में 7, महासमुंद में 1, बलौदाबाजार में 2, दुर्ग में 1, बेमेतरा में 3, बालोद में 1, बिलासपुर में 5, मुंगेली में 1, कोरबा में 1, कोरिया में 2, जशपुर में 1, सूरजपुर 1, कांकेर में 1, कुल मिलाकर 28 अपराध दर्ज किए गए है।

सभी लोगों पर आईपीसी की धारा 188, 269, 270 के तहत अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है। जिन प्रमुख लोगों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया है, उनमें पूर्व संसदीय सचिव और भाजपा नेता लाभचंद बाफना, अहिवारा नगर पालिका अध्यक्ष नटवर ताम्रकार सहित 6 पार्षद शामिल हैं।

Back to top button
close