
रायपुर। चाकू दिखाकर डरा धमकाकर लूट करने वाला शातिर व आदतन अपचारी बालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार। आरोपी ने कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बूढ़ा तालाब के पास लूट की घटना को अंजाम दिया।
बताया गया है कि अजय दुबे जो कि बिलासपुर जिले का रहने वाला है वो भाई दुज के सिलसिले में रायपुर आया हुआ था। वो अपनी बहल से मिलने गोलचौक जाने के लिए पता पूछ रहे थे इस दौरान एक युवक ने उन्हें कहा चलो मैं छोड़ देता हूं और सुनसान जगह में ले जाकर चौकू दिखाया और नगद रूपए के साथ मोबाइल फोन भी लूट कर ले गया ।
जिसकी सूचना पुलिस को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को धरदबोचा हैं। आरोपी अपचारी बालक है व शातिर व आदतन अपराधी है। अपचारी बालक पूर्व में भी चोरी, नकबजनी एवं लूट के प्रकरणों में जा चुका है बाल संप्रेक्षण जेल।
अपचारी के कब्जे से लूट की नगदी 4 हजार रूपये एवं 01 नग सैमसंग कंपनी का मोबाईल फोन को बरामद कर लिया गया है। अपचारी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन एवं चाकू को कोतवाली पुलिस ने जप्त कर लिया हैं।
यह भी देखें : सोने का बिस्किट बताकर पीतल का थमाया, आरोपी हरीश, सचदेव गिरफ्तार