Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर
BREAKING: छत्तीसगढ़ : सूरत हादसे के बाद सतर्क हुआ रायपुर नगर निगम… कर रहा कोचिंग सेंटरों की जांच…

रायपुर। सूरत में पिछले दिनों हुए कोचिंग सेंटर में आगजनी की घटना से 20 लोगों की मौत के बाद अब रायपुर नगर निगम भी सतर्क हो गया है। निगम आयुक्त के निर्देश पर आज रविवार को निगम अधिकारियों ने रायपुर के कई कोचिंग सेंटरों की आकस्मिक जांच की। निगम अधिकारियों ने इस दौरान कोचिंग सेंटर में उपलब्ध फायर सिस्टम की विशेष तौर पर जांच की।
वहीं बताया जा रहा है कि कई कोचिंग सेंटरों में फायर फाइटिंग सिस्टम को लेकर कई खामियां मिली है। फिलहाल निगम के अधिकारी लगातार सेंटरों की जांच कर रहे हैं, वे शाम तक अपनी रिपोर्ट भी निगम आयुक्त को सौंप देंगे।
यह भी देखें :
VIDEO: छत्तीसगढ़: दुर्ग-भिलाई में दो स्थानों आगजनी से हडक़ंप…ज्वेलरी शॉप भीषण आग की चपेट में….