VIDEO: सरस्वती पूजा पर बढ़ी पंडित जी की डिमांड…जबरन खींचकर ले जाने लगी महिला…

सोशल मीडिया पर एक पंडितजी के वीडियो ने आग लगा रखी है। वीडियो पश्चिम बंगाल का बताया जा रहा है, वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक परिवार पंडित जी को जबरन पूजा करवाने के लिए अपने घर ले जाया रहा है गया, लेकिन पंडित जी उनके साथ नहीं जाना चाह रहे हैं, लेकिन परिवार उनकी एक नहीं सुनता और उन्हें खींचते हुए जबरदस्ती अपने घर ले जाता है।
अब आपके मन में सवाल तो जरूर उठ रहा होगा कि भला पंडित को लोग क्यों खींच कर ले जा रहे हैं? दरअसल, पश्चिम बंगाल में सरस्वती पूजा- बसंत पंचमी को धूमधाम से मनाया जाता है। जिसके लिए गली-मोहल्लों में पंडाल लगते हैं।
ऐसे दिनों में पंडितों को ढूंढना बड़ा मुश्किल होता है क्योंकि पंडितों की भारी डिमांड होती है। अब भइया पूजा सबको करवानी है, तो पंडित जी चाहिए ही चाहिए। यही वजह है कि लोग किसी दूसरी जगह जा रहे पंडित को भी दबोचकर उससे पूजा करवा ही लेते हैं।
इस वीडियो में आप देख सकते है कि एक महिला पंडित जी का हाथ पकड़कर खींचकर ले जा रहें है। पंडित जी तो काफी कोशिश करते हैं अपना हाथ छुड़वाने की लेकिन महिला के जिद्द के आगे आखिरकार पंडित जी को झुकना पड़ता है और अंत में वह उनके घर जाकर पूजा करवाते हैं।
इस वीडियो को फेसबुक पर तरुण दास नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 12 हजार लाइक्स और 46 हजार शेयर मिल चुके हैं। जबकि इसे 10 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। फेसबुक के अलावा कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर रहा है।