छत्तीसगढ़स्लाइडर

कांग्रेस की चुनाव प्रचार टीम पर नक्सल हमला… छविंद्र कर्मा सहित कई नेता थे शामिल…

रायपुर। कांग्रेस की चुनाव प्रचार टीम पर नक्सलियों ने हमला कर दिया। नक्सलियों ने वाहन में फायरिंग की। प्रचार वाहन में महेंद्र कर्मा के बेटे छविंद्र कर्मा सहित कई कांग्रेसी नेता शामिल थे। ज्ञात हो कि रोड ओपनिंग पार्टी पर भी फायरिंग हुई थी। इस दौरान छविन्द्र कर्मा पर हमला नहीं हुआ था। हालांकि उस दौरान वे करीब ही थे।

यह भी देखें : बचेली नक्सल घटना पर DG बोलो… इलेक्शन में लगी इकाईयां SPO का पालन नहीं करेंगी तो होती रहेंगी ऐसी घटनाएं… 

Back to top button
close