छत्तीसगढ़व्यापारस्लाइडर

आलु-प्याज की दुकान में लगी भीषण आग… लाखों का माल स्वाहा…

भिलाई। भिलाई शहर के पावर हाउस स्थित सुभाष चंद्र बोस सब्जीमंडी की एक आलू प्याज की दुकान में बीती रात भीषण आगजनी हुई। आधीरात को लगी आग के कारण दुकान में रखा सारा सामान जल गया। आलू प्याज की बारियों के साथ ही दुकान का सारा सामान आगजनी की भेंट चढ़ गया। सूचना पर फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

मिली जानकारी के मुताबिक घटना बुधवार रात करीब 12 बजे की है। बाजार बंद होने के बाद यह घटना हुई। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन बताया जा रहा है इसका कारण शार्ट सर्किट है। आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड को फोन किया गया। सूचना पर फायरब्रिगेड की गाड़ी पहुंची लेकिन मार्केट में जगह जगह लंगे त्रिपाल व अवरोध के कारण मौके तक पहुंचने काफी मशक्कत करनी पड़ी।

बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड अवरोध की वजह से जल्दी पहुंच नहीं पाया नहीं तो दुकान में लगी आग को पहले ही काबू किया जा सकता था। बहरहाल आगजनी से दुकान में हुए नुकसान का अंदेशा लगाया जा रहा है।

Back to top button
close