अब आपकी उंगली और चेहरे से खुलेगा WhatsApp…आया नया फीचर…

WhatsApp अपनी सर्विसेज को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए-नए फीचर ऐड कर रहा है। हाल ही में सिंगल स्टिकर डाउनलोड अपडेट के बाद अब कंपनी ने नया फीचर पेश किया है। WhatsApp ने ऐप में लेटेस्ट ऑथेंटिकेशन फीचर(unlock) रोलआउट कर दिया है, जिससे आपकी चैट और सिक्योर हो जाएगी।
WhatsApp for iOS 2.19.20 is now available on the App Store.
All changes are listed in the beta article: enjoy using the Authentication feature! https://t.co/sHh660J9Ph— WABetaInfo (@WABetaInfo) February 3, 2019
इस नए फीचर का फायदा यह होगा कि WhatsApp आपका चेहरा देखकर या फिंगरप्रिंट से ही ओपेन हो जाएगा। WABetaInfo की ट्वीट के मुताबिक कंपनी ने इस अपडेट को Beta 2.19.20.19 के लिए उपलब्ध कराया है।
यह भी देखें :
रायपुर से मुंबई के लिए एक भी फ्लाइट नहीं…जेट के बाद अब इंडिगो रद्द करने जा रहा उड़ान…