देश -विदेशस्लाइडर

12वीं पास युवाओं के लिए डाक विभाग में निकली भर्तियां… जानिए कैसे करे आवेदन…

डाक विभाग, पश्चिम पश्चिम बंगाल ने अधिसूचना जारी कर पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट और पोस्टमैन पदों पर भर्ती निकाली है।

इच्छुक उम्मीदवार 24 दिसंबर या उससे पहले तक निर्धारित फॉर्मेट में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।

भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 51 पोस्टल असिस्टेंट के, 25 सॉर्टिंग असिस्टेंट के और 48 पोस्टमैन पदों पर भर्तियां की जाएंगीं। पदों के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास न्यूनतम शैक्षिक योग्यता के रूप में मांगी गई है। इसके अलावा स्थानीय भाषा की जानकारी भी अनिवार्य है।

वेतन
पदों पर चयनित उम्मीदवारों को ₹25500 से लेकर ₹81100 महीने का वेतन दिया जाएगा. आयु सीमा की बात की जाए तो उपरोक्त पदों के लिए 18 साल से 27 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि आरक्षण के नियमानुसार आरक्षित कैटेगरी उम्मीदवारों को इसमें छूट दी जाएगी।

आवेदन कैसे करें
उपरोक्त पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र में जरूरी डॉक्यूमेंट संलग्न कर अधिसूचना में लिखित पते पर 24 दिसंबर 2021 तक या उससे पहले भेज सकते हैं। बता दें कि उम्मीदवारों को ₹100 आवेदन शुल्क के तौर पर भी जमा करने होंगे। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

Back to top button
close